जुस्तजू जिसकी थी उसको तो पाएंगे ही हम,
इस बहाने अगर दुनिया भी दिख जाये तो क्या है?
पूछते हो मुझसे मेरे आंसुओं का सबब,
गर बयां कर पाते तो ये हाल ही क्यूँ होता|
जब भी रोये हैं, ग़म में ही रोये हैं हम,
खुशियों में रोने की तमन्ना है इस बार|
सोचेंगे नहीं, लगायेंगे गोता,
तेरी चाहत के समंदर में,
या तो डूब जायेंगे, या साहिल पे तुझे पाएंगे|
गर उन्हें भी तड़पन हो मेरा दीदार करने की,
इस हिज्र के मौसम की बरसात अच्छी होगी|
नज़ारे कितने देखे इस कायनात में,
तेरी दीवानगी के इस आलम को ऐ दोस्त सलाम करते हैं|
इस बहाने अगर दुनिया भी दिख जाये तो क्या है?
पूछते हो मुझसे मेरे आंसुओं का सबब,
गर बयां कर पाते तो ये हाल ही क्यूँ होता|
जब भी रोये हैं, ग़म में ही रोये हैं हम,
खुशियों में रोने की तमन्ना है इस बार|
सोचेंगे नहीं, लगायेंगे गोता,
तेरी चाहत के समंदर में,
या तो डूब जायेंगे, या साहिल पे तुझे पाएंगे|
गर उन्हें भी तड़पन हो मेरा दीदार करने की,
इस हिज्र के मौसम की बरसात अच्छी होगी|
नज़ारे कितने देखे इस कायनात में,
तेरी दीवानगी के इस आलम को ऐ दोस्त सलाम करते हैं|