Search

Thursday, May 25, 2017

सहारा

लडखडाओ तुम कभी, जब ठोकरों की चोट से,
और करीब कोई सहारा न हो,
संभल जाना ये जानके, मैं साथ हूँ तुम्हारे|

(Ch:
  साये की तरह हर पल, साथ हूँ तुम्हारे,
   सांसों में, दिल की धड़कन में, साथ हूँ तुम्हारे)

टूटने लगे जब सपने, हकीकत की ज़मीं पर,
और नए सपने देखने से, लगता हो डर,
बिखर न जाना तुम, सपना हो तुम मेरे|
(Ch:
  आँखों में छिपे सपने की तरह, साथ हूँ तुम्हारे,
  ऋतु ग़म की हो या बहार की,साथ हूँ तुम्हारे)

औरों को देख आबाद, घर अपना लगे बर्बाद,
और हताश कोशिशों से, जीना लगता हो बेमानी,
समझ लेना सब कुछ है, जो साथ हूँ मैं तुम्हारे|
(Ch:
  हर चाह में, हर आह में, साथ हूँ तुम्हारे,
  हर जीत में, हर हार में, साथ हूँ तुम्हारे)

हौसलों की भर उड़ान, छू लो मंज़िल-दर-मंज़िल,
और हासिल पे तुम्हारे, कभी लगे जो लगाम,
राह का काँटा समझ, चलते जाना-रुकना नहीं,
मेरी दुआएं हैं, सदा साथ तुम्हारे|
(Ch:
  हर सज्दे में, हर मन्नत में, मौज़ूद हो तुम,
  हर जंग में, हर जश्न में,साथ हूँ तुम्हारे)

कुछ नया करने की चाह हो, रास्ते अनजान हों,
और साथ न हो कोई,
तन्हा ही चल पड़ना, साथ हूँ हर सफ़र तुम्हारे|
(Ch:
  हर राह में, हर मोड़ पर-साथ हूँ तुम्हारे,
  हर सोच में, हर खोज में, साथ हूँ तुम्हारे)

संभल जाना ये जानके, मैं साथ हूँ तुम्हारे|
समझ लेना सब कुछ है, जो साथ हूँ मैं तुम्हारे|
बिखर न जाना तुम, सपना हो तुम मेरे|

Monday, May 8, 2017

'इश्क़-ए-ज़ुनून'

रह रह तड़पाता है, नज़र नहीं आता है,
बेवजह होता है, चैन फिर खोता है,
हसरतें तूफानी, ज़ुस्तज़ु अनजानी,
सीने में दर्द, आँखों में इश्क़,
जुनून--इश्क़,
क़ातिल--इश्क़,
गुनाह--इश्क़,
नसीहत इश्क़

ख्वाब जो देखे थे, कभी क्या सच होंगे?
वक़्त जो ठहरा है, कभी क्या पिघलेगा?
क़रार पक्का है, दिल ये सच्चा है,
रूह की आवाज़ उन तलक पहुंचेगी कैसे?
कोशिश--इश्क़,
गुज़ारिश इश्क़,
सितमगर इश्क़,
मरहम भी इश्क़

आग ये ऐसी है, अंदर सुलगती है,
हवा ये कैसी है, खुलके बहती है,
वो कैसा मंज़र था, चाहत में लुट बैठे?
मज़बूर दिल है अब, ये हम क्या कर बैठे?
बियाबान इश्क़,
जहन्नुम इश्क़,
तरन्नुम इश्क़,
ज़न्नत--इश्क़

कशमकश हर पल है, अंजाम क्या होगा?
आशिकी इब्तिदा है, इंतिहा क्या होगा?
माशूक़ रूठा है, इश्क़ फिर झूठा है,
छिपा जो प्यार दिलों में, उसे जगाये कौन?
राज़ है इश्क़,
मकाँ है इश्क़,
बहस है इश्क़,
फैसला इश्क़


Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.