Search

Friday, January 30, 2015

कैसे कहूं क्या करार है?

कैसे कहूं क्या करार है?
न जाने क्यूँ तेरा इंतज़ार है,
डर लगता है तुझे खो न दूं,
मेरी बेबसी है ये,
या तेरा प्यार है?

समझना चाहा चाहत को,
मोहब्बत चीज़ है क्या?
होती है क्यूँ?
बिखरा बिखरा सा लगता है सब,
शोर भरा सन्नाटा और,
खोया खोया सा मैं,
ये है आशिकी का जूनून,
या तेरा प्यार है?

दिल में एक खलिश सी,
ये ख़ामोशी, ये दूरी,
तुझ बिन चैन नहीं,
मिलना गर दुश्वार है,
तेरी शोखी, तेरी हंसी, तेरी शरारतें,
तू है मेरी दुनिया, तू मुझमें बसी,
तू है तो वजूद मेरा,
ये मदहोशी है मेरी,
या तेरा प्यार है?

न जाने क्यूँ तेरा इंतज़ार है,
मेरी बेबसी है ये,
या तेरा प्यार है?

No comments:

Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.