मेरी कश्ती थी मझधार में,
मंजिल का पता न था,
सर्द हवाओं के थपेडों ने,
जिस ओर धकेला मै चला गया,
ज़ुल्मत-ए-शब में दफातन
नूर दिखा तेरे चिराग-ए-दिल का,
दिल की कोयल ने मुझसे कहा,
तेरी मंजिल-ए-सहर यही है,
हवाएं भी रुख बदलेंगी,
नूर-ए-आफताब न हुआ तो क्या हुआ?
चिराग-ए-दिल तो जल गए!
मंजिल का पता न था,
सर्द हवाओं के थपेडों ने,
जिस ओर धकेला मै चला गया,
ज़ुल्मत-ए-शब में दफातन
नूर दिखा तेरे चिराग-ए-दिल का,
दिल की कोयल ने मुझसे कहा,
तेरी मंजिल-ए-सहर यही है,
हवाएं भी रुख बदलेंगी,
नूर-ए-आफताब न हुआ तो क्या हुआ?
चिराग-ए-दिल तो जल गए!
2 comments:
impressive sirji..
Lot of meaning in those few lines..
Thanks mahesh,
Nice to know that you got many meanings out of those lines
Post a Comment